रांची : समाजसेवी नन्द किशोर सिंह चंदेल ने धर्म ध्वज एवं अंग वस्त्र भेंट कर गंगासागर तीर्थ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को विधिवत रवाना किया। निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक कैलाश की करुणा, रांची के संस्थापक कैलाशी अरविन्द सिंह कौशल के नेतृत्व में यह जत्था पाँच राज्यों से आए कुल 43 यात्रियों का है, जिसमें 24 महिलाएं एवं 19 पुरुष शामिल हैं।
यात्रा के दौरान श्रद्धालु पवित्र गंगासागर संगम स्नान, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, काली मंदिर, भूतनाथ मंदिर एवं मोटा महादेव के दर्शन करेंगे। जत्था 15 जनवरी को रांची वापस लौटेगा।
इस जत्थे में कैलाशी स्वामी गंगानन्द गिरी जी महाराज, श्रीराम कथावाचक आलोक नाथ पांडेय, दिवाकर पांडेय, ज्योतिषाचार्य राकेश तिवारी सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया।
