रिपोर्ट : मीर उबैद उल्लाह
लोहरदगा (ख़बर आजतक) : अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में उर्स के मौके पर मजार पर परचम लहराया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू और नाजिम-ए-आला अब्दुल जब्बार ने किया। इस अवसर पर अंजुमन के अन्य ओहदेदारों और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने बताया कि उर्स के तहत 13 जनवरी को सुबह 10 बजे से असर तक क़िरात और नातिया मुकाबले आयोजित होंगे। 14 जनवरी को सुबह 3 बजे गुस्ल, संदल और चादरपोशी के बाद पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। सुबह 6 बजे से कुरआन ख्वानी होगी और जोहर की नमाज के बाद लंगर का आयोजन किया जाएगा। रात में महफिल-ए-कव्वाली में जीटीवी साबरी नेसार जानी (मुंबई) और चिस्ती मुराद आतिश (कर्नाटक) अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उद्घाटन मंजूर अंसारी और शमशेर आलम करेंगे।
15 जनवरी को असर के बाद ईद-ए-मिलादुन्नबी मनाई जाएगी और तबर्रुक तकसीम किया जाएगा। रात की कव्वाली में उस्ताद चांद कादरी (दिल्ली) शिरकत करेंगे। उद्घाटन धीरज प्रसाद साहू और अनुप सिंह करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि सुखदेव भगत होंगे।
उर्स का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा और शहर में कई स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी हैं। उर्स को सफल बनाने में इंतजामिया कमेटी दिन-रात जुटी हुई है।
