झारखण्ड लोहरदगा

राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्यपाल का युवाओं से आह्वान, विवेकानंद के विचार अपनाने की अपील


रांची (ख़बर आजतक) : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं से उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल स्मरण का नहीं, बल्कि संकल्प लेने का अवसर है।
राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने वेदांत, योग और कर्मयोग के माध्यम से भारत की आध्यात्मिक चेतना को विश्व पटल पर स्थापित किया। वे ऐसी शिक्षा के पक्षधर थे जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और चरित्रवान बनाए। रामकृष्ण मिशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ का उदाहरण है।
उन्होंने युवाओं से “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” के संदेश को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

Related posts

निगम चुनाव नहीं कराकर आमजन को नगरीय सुविधा से वंचित रखना चाहती हेमन्त सरकार : दीपक प्रकाश

admin

भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर पेटरवार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, जनकल्याण योजनाओं पर लिया गया संकल्प

admin

मानसून सत्र : नेता प्रतिपक्ष ने कई जिलों में हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले पर हेमन्त सरकार से माँगा जवाब

admin

Leave a Comment