झारखण्ड राँची

धुर्वा में लापता बच्चों के परिजनों से मिलीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कार्रवाई का दिया भरोसा

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी रविवार को धुर्वा स्थित लापता बच्चों के आवास पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा सुनी। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली, जहां बच्चों की मां ने भावुक होकर शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई।


केंद्रीय मंत्री ने झारखंड की डीजीपी तदाशा मिश्रा से दूरभाष पर बात कर परिजनों की सीधी बातचीत कराई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शुरुआती 24 घंटे में तत्परता होती तो स्थिति अलग होती। इस दौरान जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

जीजीएसएएसटीसी बोकारो के 16 छात्राओं को गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत दी गई छात्रवृति

admin

ढुलू महतो के प्रयासों पर बोले कुमार अमित—जनता को मिलेगी राहत

admin

गोमिया : जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया पचमो के क्षतिग्रस्त झरना पूल का निरीक्षण

admin

Leave a Comment