झारखण्ड राँची

सीसीएल मुख्यालय की डिस्पेंसरी में नए HIMS सिस्टम का उद्घाटन


राँची : रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय के दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी में हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) का उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल सीसीएल की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और डिजिटल बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है।
नए HIMS सिस्टम के लागू होने से अब गांधीनगर अस्पताल की तरह दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी में भी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। इस प्रणाली के माध्यम से मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगी, जिससे भविष्य में उपचार अधिक प्रभावी होगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, डॉ. राजीव कुमार जायसवाल, डॉ. भगत, डॉ. सांवली सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को सराहनीय बताया।

Related posts

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास, लोगो ने सांसद,विधायक और रमेश सिंह के प्रति जताया आभार

admin

आस्था ज्वेलर्स लूटकांड का चंद घंटों में खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया सोना-चांदी बरामद

admin

संसदीय राजभाषा समिति ने ईसीएल के राजभाषा कार्यान्वयन का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment