अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो पुलिस ने बैटरी चोरी गिरोह का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 46 बैटरियां बरामद

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले में चारपहिया एवं छपहिया वाहनों से हो रही बैटरी चोरी की लगातार घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर गठित विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने कार्रवाई करते हुए अंतरजिला बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरज कुमार वर्मा, प्रथम कुमार, रोशन कुमार, दीपक कुमार और महेंद्र कुमार महतो शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय वाहनों की बैटरी चोरी कर उसे कबाड़ी को बेचते थे। पुलिस ने उनके पास से 46 बैटरियां, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, बिना नंबर का टोटो, 4 मोबाइल फोन, प्लास, स्लाई कटर, टायर सहित अन्य औजार बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कुल 7 बैटरी चोरी मामलों का उद्भेदन हुआ है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी बलिदीह नवीन कुमार सिंह, सेक्टर-12 थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक वासिम कुमार, संदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, अजय कुमार राय, चन्द्रदेव कुमार, शशिकान्त ठाकुर, निरंजन सोयला, धर्मेन्द्र महतो, सअनि सुभाष मुर्मू (बलिदीह थाना), सअनि अमर कु यादव (बीएस सिटी थाना) सहित सेक्टर-12, पिंडराजोरा एवं चास थानों के कई पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की अहम भूमिका रही।
बोकारो पुलिस ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए भविष्य में भी चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Related posts

“Odyssey of Daze” के लेखक मयंक कश्यप ने किया बुक साइनिंग, बेस्टसेलर किताब को पाठकों ने सराहा

admin

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैम्पस में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

डीवीसी मैथन परियोजना से सेवानिवृत हुए अधिकारी और कर्मचारी के सम्मान में हुआ समारोह कार्यक्रम

admin

Leave a Comment