जानकारी झारखण्ड राँची स्वास्थ

निपाह वायरस को लेकर झारखंड अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद झारखंड सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है।


निपाह वायरस के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, मानसिक सूजन और कोमा जैसी गंभीर स्थितियाँ शामिल हैं। यह एक खतरनाक ज़ूनोटिक बीमारी है, जो फल खाने वाले चमगादड़ों, संक्रमित जानवरों या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से फैलती है।
इसकी मृत्यु दर 40 से 75 प्रतिशत तक हो सकती है। मंत्री ने सख्त निगरानी, त्वरित रिपोर्टिंग और जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, ताकि राज्य में संक्रमण को रोका जा सके।

Related posts

तेनुघाट: आरोही रानी केस में एसडीओ मुकेश मछुआ ने धरनास्थल पर जाकर दिया कार्रवाई का आश्वासन

admin

मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन

admin

मां शारदे सेवा सदन में कर्मियों एवं प्रबंधन ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का किया स्वागत

admin

Leave a Comment