झारखण्ड राँची

रांची की 10 प्रमुख सड़कों पर लागू हुई “एक टीम–एक ज़िम्मेदारी” व्यवस्था


रांची: मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और प्रशासक के निर्देश पर रांची नगर निगम क्षेत्र की 10 अति महत्वपूर्ण सड़कों को सुव्यवस्थित, स्वच्छ, सुरक्षित और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए डेडिकेटेड रोड मैनेजमेंट टीम (DRMT) का गठन किया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक सड़क के लिए अलग टीम बनाई गई है, जिसमें एक सहायक अभियंता को नोडल पदाधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।


DRMT सड़क, फुटपाथ, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण नियंत्रण, हरियाली, स्वच्छता, होर्डिंग हटाने, फूड स्टॉल प्रबंधन और सड़क सुरक्षा जैसे सभी कार्यों की नियमित निगरानी करेगी। प्रत्येक सड़क की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा होगी, ताकि समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके।


प्रथम चरण में कचहरी चौक, राजेन्द्र चौक, बिरसा चौक, रातू रोड, अरगोड़ा, करमटोली, मोरहाबादी, लालपुर, कांटा टोली और कोकर सहित प्रमुख मार्ग शामिल किए गए हैं। इस पहल से नागरिकों को बेहतर यातायात, साफ सड़कें और जवाबदेह प्रशासन का सीधा लाभ मिलेगा।

Related posts

उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को सभी माइनिंग प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर 5 अगस्त तक रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया

admin

error

admin

भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा चिरकुंडा में बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment