रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : रांची में लापता हुए भाई-बहन अंश और अंशिका को लेकर चल रही चिंता का आखिरकार अंत हो गया है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर दोनों बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। बच्चों के सकुशल मिलने की खबर से परिजनों के साथ-साथ पूरे इलाके में राहत का माहौल है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के पुलिस अधीक्षक स्वयं बच्चों को लेने के लिए रामगढ़ रवाना हो गए हैं। स्थानीय पुलिस की सहायता से बच्चों को सुरक्षित रखा गया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में इनकी भूमिका बच्चों के लापता होने से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि बच्चों को किन परिस्थितियों में वहां ले जाया गया और इसके पीछे क्या कारण थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। मेडिकल जांच और अन्य औपचारिकताओं के बाद उन्हें जल्द ही परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
