
रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
रांची: जेसीआई रांची द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी 2026 को अपने पहले कम्युनिटी प्रोजेक्ट “खुशियों का संदूक” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों तक खुशियाँ पहुँचाना और सेवा भावना को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के तहत सिलाई मशीन, कंबल, ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया, वहीं गौ-सेवा के साथ बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इन गतिविधियों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को सहयोग प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में जेसीआई रांची के अध्यक्ष जेसी अभिषेक जैन, सचिव जेसी साकेत अग्रवाल सहित प्रतीक जैन, देवेश जैन, अनुभव अग्रवाल, निखिल मोदी, ऋषभ छपरिया, केशु जैन एवं प्रतीक अग्रवाल उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रवक्ता रवि समोटा ने दी।
