झारखण्ड राँची

मकर संक्रांति पर रांची में ब्लूकार्ट स्टोर का शुभारंभ, जनजातीय कला को मिला नया मंच


रांची: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सिद्धू कान्हू पार्क, हातमा स्थित निरंजन कॉम्प्लेक्स में ब्लूकार्ट के नए स्टोर का उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने किया। यह स्टोर झारखंड, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला व शिल्प को एक मंच देने की अनूठी पहल है। यहां सोहराई, खोवर, पैतकर पेंटिंग, पट्टचित्र, पीपली/चंदुआ, सौरा कला, डोकरा धातु शिल्प, स्टोन व वुड आर्ट तथा छऊ शैली से प्रेरित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है।
ब्लूकार्ट के निदेशक पंकज सोनी ने बताया कि वर्तमान में 500 कलाकार बिना बिचौलिये इस मंच से जुड़े हैं और भविष्य में तीनों राज्यों के करीब 2,000 कलाकारों को जोड़ने की योजना है। रांची में यह पहला स्टोर है। मौके पर बीएसएनएल के जीएम उमेश प्रसाद साह, शिवशंकर उरांव, गंगोत्री कुजुर, अंतु तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

“जे नाची से बाची” को चरितार्थ कर रहे हैं सांसद संजय सेठ

admin

26 जनवरी को लोहरदगा में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह व सांस्कृतिक संध्या, तैयारियों को अंतिम रूप

admin

“आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार ” कार्यक्रम का आरंभ कल, तैयारी पूरी

admin

Leave a Comment