झारखण्ड बोकारो

डीएवी सेक्टर-4 में भारतीय सेवा दिवस पर पूर्व सैनिकों का सम्मान

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारतीय सेवा दिवस के अवसर पर डीएवी सेक्टर-4 में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना, नौसेना और मेडिकल कोर से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उनके शौर्य, समर्पण और राष्ट्रभक्ति को नमन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिक एस.के. सिंह, जसवंत सिंह (कारगिल योद्धा), मनोज कुमार झा, राजीव कुमार, कार्तिक कुमार एवं राकेश मिश्रा ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए।

विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्रा ने पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया। वक्ताओं ने युवाओं को अनुशासन, त्याग और सच्ची राष्ट्रभक्ति अपनाने की प्रेरणा दी। प्राचार्य ने कहा कि यह दिवस जल, थल और वायु सेवा में समर्पित सभी सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ हुआ।

Related posts

लोहरदगा के पहले एवरेस्ट विजेता बने सूबेदार बहादुर पाहन, दिल्ली में सांसद ने किया सम्मानित

admin

मुख्यमंत्री ने धनबाद वासियों को दी कई सौगातें, लगभग 313 करोड़ 96 लाख रुपए की 333 योजनाओं का हुआ उद्घाटन- शिलान्यास, 23540

admin

झारखंड शिक्षा विभाग में 75 करोड़ का “आधार स्कैम”: भाजपा का गंभीर आरोप

admin

Leave a Comment