रिपोर्ट : पप्पू वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक): कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार–बरलंगा स्टेट हाईवे पर मंजूरा (सपाहीटांड) के समीप बीते शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राजन महतो (48) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार शाम से शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया था, जो गुरुवार शाम प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ।
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल एक लाख रुपये नकद मुआवजा प्रदान किया गया। साथ ही आश्रित को आउटसोर्सिंग अथवा कॉन्ट्रैक्ट पर रोजगार देने का आश्वासन दिया गया। प्रशासन ने यह भी भरोसा दिलाया कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आश्रित को बीमा क्लेम का लाभ दिलाया जाएगा। इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों की सहमति से शव को उठाया गया।
गौरतलब है कि सड़क जाम के कारण पिछले 24 घंटे से वाराणसी–कोलकाता सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य के तहत एश, मेटल सहित अन्य निर्माण सामग्री का परिवहन पूरी तरह ठप रहा। वहीं कई यात्री वाहन भी जाम में फंसे रहे।
मौके पर कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी भजनलाल महतो लगातार स्थिति सामान्य करने का प्रयास कर रहे थे। घटनास्थल पर जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शेरे आलम, जेएलकेएम नेत्री रेखा देवी, आजसू नेता शिशुपाल महतो सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं।
