
राँची : एसबीयू में ‘माय भारत’ पहल के तहत यूथ आइकॉन टॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूथ आइकॉन श्वेता सिंह ने “वंदे मातरम् – विकसित भारत 2047 के लिए सभ्यतागत मंत्र” विषय पर मुख्य व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मूल्यों को अपनाने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के कथन “सपने विचारों में बदलते हैं और विचार कर्म में” का उल्लेख करते हुए युवाओं को ईमानदारी, नवाचार और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए। विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति डॉ. सी. जगनाथन, डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
