रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा प्रोजेक्ट भवन में आयोजित प्री-बजट बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उद्योग, व्यापार, रोजगार और सामाजिक-आर्थिक विकास से जुड़े सुझाव प्रस्तुत किए।

एमएसएमई सशक्तिकरण, जिलेवार लैंड बैंक, निवेशकों के लिए प्रिडेक्टिबल पावर प्राइजिंग, रूफटॉप सोलर सब्सिडी, ग्रीन टैरिफ, डिजिटल यूटिलिटी मैप, सिंगल विंडो सिस्टम और स्टार्टअप्स को सरकारी टेंडर में प्राथमिकता देने पर जोर दिया। महिलाओं के लिए अपराजिता महिला वेंडर मार्केट, स्थानीय निवासियों के लिए खनिज नीति संशोधन और जस्ट ट्रांजिशन फंड की स्थापना सहित अन्य पहलुओं का सुझाव दिया। आदित्य मल्होत्रा ने झारखंड चैम्बर को स्टेट इंडस्ट्री पार्टनर घोषित करने एवं दीर्घकालिक औद्योगिक नीति की आवश्यकता पर बल दिया। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सुझावों की सराहना
