Uncategorized

सड़क सुरक्षा माह–2026: लोहरदगा में स्कूल छात्रों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट : मीर उबैद उल्लाह


लोहरदगा (खबर आजतक) : जिला परिवहन पदाधिकारी लोहरदगा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित यातायात व्यवहार को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान ‘सीख से सुरक्षा’ की थीम पर व्याख्यान, वीडियो प्रदर्शन एवं इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किए गए। छात्रों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से सड़क सुरक्षा में लाए जा रहे परिवर्तनों की जानकारी दी गई, जिसमें विभिन्न मोबाइल ऐप्स, डिजिटल साइन बोर्ड एवं स्पीड कैमरों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।


सड़क सुरक्षा टीम द्वारा यातायात नियमों के कड़ाई से पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव तथा सुरक्षित वाहन चलाने के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। छात्रों को बताया गया कि सड़क पर अपनाई गई छोटी-छोटी सावधानियां जीवन रक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं।
इसके साथ ही छात्रों को ‘राहवीर योजना’ की विस्तृत जानकारी दी गई। योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने वाले मददगार नागरिक को सरकार द्वारा ₹25,000 (पच्चीस हजार रुपये) की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी से लैस हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी से सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की गई

Related posts

राजेश कच्छप ने लदनापीड़ी गाँव में मैदान समतलीकरण व चबूतरा निर्माण का किया शिलान्यास

admin

चिन्मय विजन प्रोग्राम पर आधारित दो दिवसीय वसंतोत्सव का शुभारंभ।

admin

सरकारी उदासीनता के कारण 90 परिवार को पानी की हो रही किल्ल्त…

admin

Leave a Comment