खेल झारखण्ड राँची

69वीं राष्ट्रीय स्कूली साइक्लिंग ट्रैक प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग में झारखंड चैंपियन

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची (ख़बर आजतक) : खेलगांव स्थित सिद्धू कानू वेलोग्राम स्टेडियम में 13 से 17 जनवरी तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली साइक्लिंग रोड एवं ट्रैक प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। अंडर-19 बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि किरण कुमारी पासी, निदेशक समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिताएं केवल पदक जीतने का मंच नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, नेतृत्व विकास और आत्मअनुशासन की प्रयोगशाला हैं।


उन्होंने खिलाड़ियों के जज़्बे और मेहनत की सराहना की। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता टीमों को राज्य सरकार एवं आयोजन समिति की ओर से बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Related posts

ट्रीपल आईटी राँची के नव स्थापित सीएसआर सेल करेगा दो दिवसीय सीएसआर कॉन्क्लेव का आयोजन

admin

राहुल नवीन बने ईडी के नए निदेशक, प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली कमेटी ने की नियुक्ति

admin

गोमिया : सड़क दुर्घटना में नवजात शिशु सहित तीन घायल

admin

Leave a Comment