बोकारो (ख़बर आजतक) बोकारो जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा ने जायका हैपीनेस में आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम के दौरान जिले के पत्रकारों से विस्तार से बातचीत की। इस संवाद के माध्यम से उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों और प्रस्तावित सख्त उपायों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने कहा कि असुरक्षित वाहन चलाना, विशेषकर युवाओं में, गंभीर चिंता का विषय है, जिसे केवल जागरूकता से नहीं बल्कि सख्त और निरंतर प्रवर्तन से रोका जा सकता है। उन्होंने ट्रिपल राइडिंग पर पूर्ण रोक, ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ नियम के कड़े पालन, स्कूल समय में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था, मानकविहीन स्कूल बसों पर कार्रवाई, ब्लैक फिल्म हटाने और दुर्घटनाप्रवण स्थलों की पहचान कर सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।

मीडिया संवाद के दौरान बारी-बारी से सभी पत्रकारों ने अपनी राय, सुझाव और जमीनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि प्राप्त सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।
