कसमार झारखण्ड बोकारो

एसएस हाई स्कूल कसमार 1992 बैच का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज संपन्न

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के फुटलाही के समीप खांजो नदी तट पर रविवार को एसएस हाई स्कूल कसमार के 1992 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर वर्षों बाद मिले सहपाठियों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बचपन और स्कूली जीवन की खट्टी-मीठी यादें ताजा कीं तथा डीजे की धुन पर जमकर मस्ती की।
मिलन समारोह में 1992 बैच के पूर्ववर्ती छात्र एवं वर्तमान में बिहार के मोतिहारी में पदस्थापित वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार सिंह भी शामिल हुए। इस बार सभी सहपाठी एक समान ड्रेस कोड में नजर आए, जिससे आयोजन और भी खास बन गया।


इस दौरान सभी ने अपने बैच के आठ दिवंगत मित्रों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सहपाठियों ने बताया कि कसमार हाई स्कूल के विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के साथ समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। समारोह में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया

Related posts

आदिवासी संगठन का सरना कोड को लेकर भारत बंद असरदार

admin

उत्सव के रूप में मना डीपीएस बोकारो का 39वां स्थापना दिवस, सैकड़ों प्रतिभाशाली विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में रथ यात्रा पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम

admin

Leave a Comment