झारखण्ड राँची

जेसीआई राँची का 66वां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जेसी अभिषेक जैन बने अध्यक्ष


राँची: जेसीआई राँची द्वारा रविवार को सेलिब्रेशन बैंक्वेट में 66वां शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. महुआ मांझी रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में JFS राखी जैन (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, JCI इंडिया) एवं जेसी तन्वी अग्रवाल (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, जोन-3) उपस्थित थीं।
इस अवसर पर जेसीआई राँची के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी अभिषेक जैन ने अपनी नई युवा टीम के साथ शपथ ग्रहण किया। डॉ. महुआ मांझी ने अध्यक्ष एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए जेसी अभिषेक जैन ने वर्ष 2026 के लिए “वन टीम–वन विज़न” का नारा दिया और संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का संचालन जेसी अभिनव अनूप गर्ग ने किया। समारोह में जेसीआई राँची के पूर्व पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

सीयूजे में उत्साहपूर्वक मनाया गया 76वां संविधान दिवस

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो में नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

admin

जिला टास्क फोर्स ने चास बाजार से चार बाल श्रमिको को विमुक्त कराया

admin

Leave a Comment