झारखण्ड राँची

एसबीयू में दो दिवसीय नेशनल हैकथन का समापन, 31 टीमों के 120 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा


राँची : सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के तत्वावधान में गूगल डेवलपर ग्रुप के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय नेशनल हैकथन का आज सफल समापन हुआ। हैकथन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन, डेटा सिस्टम्स और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे उद्योगोन्मुख प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर कुल 31 टीमों के 120 प्रतिभागियों ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडली द्वारा टीम सिंक, आरवीएस भिलाई को प्रथम पुरस्कार (30 हजार रुपये), एनआईटी जमशेदपुर की टीम हैक्समिथ को द्वितीय पुरस्कार (20 हजार रुपये) तथा एसबीयू की टीम जॉयबॉय को तृतीय पुरस्कार (10 हजार रुपये) प्रदान किया गया। विशेष नवाचार के लिए दो टीमों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
समापन अवसर पर एसबीयू सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन सहित डीन सीएसई डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव एवं डॉ. दीप्ति कुमारी उपस्थित रहीं।

Related posts

अभाविप के इंटर में नामांकन का आंदोलन सफल, राँची विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना

admin

खिजरी विधानसभा के अंतर्गत सांसद संजय सेठ द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया

admin

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र सलिल सेतु ने NEET में पाई शानदार सफलता, विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह ‌

admin

Leave a Comment