रांची: सामाजिक संस्था जेसीआई रांची उड़ान की नई अध्यक्ष के रूप में डॉ. प्रिया लखोटिया ने मंगलवार को पदभार संभाला। होटल लेमन ट्री में आयोजित 14वें शपथ ग्रहण समारोह में आईपीपी अदिति मेवाड़ा ने उन्हें अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके बाद डॉ. लखोटिया ने अपनी नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
नई टीम में उपाध्यक्ष के रूप में रिदिमा मोदी, रेखा रायका, पलक नरेड्डी, विनिता पोद्दार, विधि रायका एवं तृप्ति केडिया शामिल हैं। पूजा बुधिया को सचिव, अंजना अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा स्वाति सिंघानिया सहित अन्य को निदेशक मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई।
मुख्य अतिथि वीणा सिंह ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए समाजसेवा में सक्रिय योगदान का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
