झारखण्ड राँची

परमजीत कौर को ग्लोबल प्राइड इंडिया पुरस्कार से किया गया सम्मानित


राँची : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड की निदेशक सह प्राचार्या परमजीत कौर को प्रतिष्ठित ग्लोबल प्राइड इंडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। होटल रमाडा में आयोजित समारोह में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने उन्हें यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रदान किया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए परमजीत कौर को इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
वे पिछले 35 वर्षों से सीबीएसई एवं राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अहम दायित्व निभा रही हैं। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर, इनोवेशन एंबेसेडर, मास्टर ट्रेनर तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के क्रियान्वयन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान शिक्षा के प्रति समर्पित सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है।

Related posts

गोमिया में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक, समिति का पुनर्गठन और नए सदस्यों का स्वागत

admin

बोकारो में 20वीं ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन, इच्छुक खिलाडी ऐसे करें आवेदन

admin

उत्पाद सिपाही की दौड़ में छतरपुर के कउवल गांव निवासी अरुण की गई जान

admin

Leave a Comment