झारखण्ड राँची

रामगढ़ में मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता हेतु सीएमपीडीआई–एचएलएल अकादमी के बीच एमओए


राँची : रांची स्थित सीएमपीडीआई ने रामगढ़, झारखंड में मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सीएसआर पहल “अनिभृत (Anibhrit)” के क्रियान्वयन हेतु एचएलएल मैनेजमेंट अकादमी, तिरुवनंतपुरम के साथ समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए। यह एमओए शुक्रवार को सीएमपीडीआई मुख्यालय, रांची में संपन्न हुआ।
परियोजना के तहत रामगढ़ जिले के 85 सरकारी स्कूलों की लगभग 21,478 किशोरियों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इन्सिनरेटर की स्थापना, 1,71,824 सैनेटरी नैपकिन पैक का वितरण तथा जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे।
एमओए पर सीएमपीडीआई की ओर से डॉ. शिशिर दत्ता और एचएलएल अकादमी की ओर से शामनाद शमसुद्दीन ने हस्ताक्षर किए। यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य और लैंगिक समानता के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related posts

दीनबंधु लेन में राँची नगर निगम द्वारा निर्माणाधिन सार्वजनिक शौचालय को अन्यत्र स्थानांतरित करते हेतू चैंबर ने नगर प्रशासक को किया पत्राचार

admin

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

मजदूरों को वाजिब हक दो,नहीं तो 15 अक्टूबर को पूर्ण चक्का जाम: राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment