बोकारो (ख़बर आजतक) : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्कान हॉस्पिटल परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का भव्य एवं हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक सह निदेशक डॉ. इरफान अंसारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, मरीजों के परिजन तथा आगंतुकों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा मंडप की आकर्षक सजावट की जिम्मेदारी अफजाल अंसारी ने निभाई, जिसकी सभी ने सराहना की। यह आयोजन सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का उत्कृष्ट उदाहरण बना।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूजा कमेटी के हीरालाल, राजू देशमुख, संतोष महतो एवं विक्की ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा।
