Uncategorized

शैक्षणिक संस्थानों में वसंत पंचमी व पराक्रम दिवस की धूम, श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का संगम

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची/कोडरमा (ख़बर आजतक) : वसंत पंचमी के पावन अवसर पर राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा एवं अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया।

सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) परिसर में माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा प्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पराक्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने नेताजी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को साझा करते हुए उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी बताया, वहीं कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।


कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भी श्रद्धापूर्वक सरस्वती पूजा संपन्न हुई। विद्यालय परिसर में भव्य सजावट के बीच पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। संध्या में आयोजित भजन संध्या ने पूरे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।


वहीं विवेकानन्द विद्या मन्दिर में श्री श्री सरस्वती पूजा के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर पराक्रम दिवस मनाया गया। लगभग 2000 विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ देशभक्ति गीत, भजन-कीर्तन, आरती एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। सभी संस्थानों में यह आयोजन ज्ञान, श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का प्रेरक उदाहरण बने।

Related posts

जेसीआई बोकारो जज़्बा ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, राष्ट्रभक्ति को दिया नया आयाम

admin

सरहूल महोत्सव को धूमधाम से मनाने से हेतू पाँच जोन में बँटा राँची, प्रभारी नियुक्त

admin

शहरभर में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment