राँची (ख़बर आजतक) : रांची स्थित पारस एचईसी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में एक हाई रिस्क लेकिन सफल लिंब सेविंग सर्जरी कर 7 वर्षीय बच्चे की बाजू को कटने से बचा लिया गया। स्कूल में झूले से गिरने के कारण बच्चे के दाहिने हाथ की दोनों हड्डियां (रेडियस और उल्ना) टूटकर बाहर निकल आई थीं, जिनमें मिट्टी और कीचड़ भर गया था।
हॉस्पिटल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक्स कंसल्टेंट डॉ. अवकाश कुमार ने बिना समय गंवाए आपातकालीन सर्जरी का निर्णय लिया। हड्डियों की गहन सफाई कर एक ही ऑपरेशन में दोनों हड्डियों को सफलतापूर्वक फिक्स किया गया। समय पर सर्जरी से संक्रमण का खतरा टल गया और बच्चे का हाथ पूरी तरह बच गया।
डॉ. नीतेश कुमार ने टीम के समर्पण और तत्परता की सराहना की।
