झारखण्ड बोकारो

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित


बोकारो : शुक्रवार को मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में कक्षा दशम के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि-विधान से सरस्वती पूजन एवं हवन के साथ हुआ। हवन उपरांत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री देव दुलाल मित्रा ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सहायक बनकर निरंतर सफलता की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएँ दीं।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विद्यालय के सचिव श्री दिलीप कुमार झा ने विद्यार्थियों को आचार्यों से प्राप्त संस्कारों एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी। विद्यालय के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार ने प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से छात्रों को आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और उत्तम चरित्र अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार झा सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। शांति मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।

Related posts

कक्षा 6 से 8 तक के सहायक अध्यापक का 4% वृद्धि की अनुशंसा को लेकर विशेष बैठक

admin

बोकारो में बालीडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डाक सेवा की गाड़ी से 85 पेटी विदेशी शराब बरामद

admin

ख़बर का असर: गोमिया के दिव्यांग दंपति को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

admin

Leave a Comment