राँची : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने बसंत पंचमी के अवसर पर अपने आवास पर सपरिवार विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां सरस्वती से राज्य की सुख-समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी एवं झारखंड ओलंपिक संघ की वरीय उपाध्यक्ष नेहा महतो सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सुदेश महतो प्रत्येक वर्ष अपने आवास पर श्रद्धा और परंपरा के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन करते हैं। पूजा के पश्चात उन्होंने प्रदेशवासियों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मां सरस्वती सभी के जीवन में ज्ञान, विवेक और उज्ज्वल भविष्य का प्रकाश फैलाएं। इस दौरान दिनभर श्रद्धालु दर्शन के लिए आते रहे।
