राँची (ख़बर आजतक) : फिरायलाल पब्लिक स्कूल में कक्षा X एवं XII के विद्यार्थियों के लिए आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की कामना के साथ सरस्वती पूजा एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय की अकादमिक निदेशक सुषमा मुंजाल, निदेशक ऋतुल मुंजाल एवं उप-प्रधानाचार्या हनीत मुंजाल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

समारोह का शुभारंभ विधिवत सरस्वती पूजा एवं हवन से हुआ, जिसमें शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता निभाई। सीनियर सेक्शन समन्वयक ने विद्यार्थियों को अनुशासन, एकाग्रता एवं आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रमाणित हैप्पीनेस एवं लाइफ कोच कवलजीत कौर ने प्रेरणादायक संबोधन के माध्यम से सकारात्मक सोच एवं मानसिक संतुलन बनाए रखने पर बल दिया। विद्यार्थियों को आशीर्वाद स्वरूप पेन वितरित किए गए। समारोह का समापन प्रसाद वितरण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।
