राँची (ख़बर आजतक) : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने देवी मंडप, चंदवे में आजसू पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी कार्यालय खुलने से आम जनता को संगठन से जुड़ने में सुविधा होगी और कार्यकर्ता जनसेवा में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे।
सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी राज्य के नवनिर्माण के संघर्ष को मजबूती से आगे बढ़ाएगी और युवाओं को नई दिशा देगी। उन्होंने झारखंड के अधिकार और विकास के लिए निरंतर संघर्ष का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने लाभ उठाया और युवाओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में रांची जिलाध्यक्ष संजय महतो, मीना देवी, डॉ. पार्थ परितोष, डॉ. अमित कुमार साहू सहित कई नेता उपस्थित रहे।
