झारखण्ड राँची राजनीति

झारखंड के 48 नगर निकाय चुनाव की घोसणा, निकायों में 23 फरवरी को मतदान, 27 को मतगणना

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

रांचीः झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तस्वीर साफ हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। राजधानी रांची में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि झारखंड के कुल 48 नगर निकायों में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। इनमें 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं। सभी निकायों के लिए 23 फरवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा, जबकि 27 फरवरी 2026 को मतगणना होगी। मतदान सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा 19 जनवरी से 4 फरवरी तक नामांकन की तिथि रखी गई है 5 फरवरी को स्कूटनी की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 6 फरवरी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 7 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि नगर निकाय चुनाव, 9 जनवरी को जारी की गई आरक्षण सूची के आधार पर ही होंगे। अलका तिवारी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेगी। इस बार नोटा का प्रावधान नहीं है। राज्य में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता आंकड़े भी सामने आ गए हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल मतदाता संख्या 43 लाख 23 हजार 574 है, जिनमें से 21 लाख 16 हजार 227 महिला मतदाता हैं।

Related posts

लखनऊ में हजरतगंज के केनरा बैंक में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

admin

वर्तमान समय के पढ़ाई लिखाई का बोझ बच्चों के मन में तनाव पैदा कर रही है: समरजीत जाना

admin

अपराधी घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने में विफल; एक गिरफ्तार, एक फरार..

admin

Leave a Comment