झारखण्ड राँची

फिरायालाल पब्लिक स्कूल में पर्वतारोही समीरा खान से प्रेरणादायक संवाद


रांची (ख़बर आजतक) : फिरायालाल पब्लिक स्कूल में अनंतपुर, आंध्र प्रदेश की प्रसिद्ध भारतीय पर्वतारोही एवं एकल साइक्लिस्ट समीरा खान के साथ प्रेरणादायक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा VIII, IX और XI की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में उप-प्राचार्या हनीत मुंजाल एवं मिडिल सेक्शन समन्वयक श्रावणी सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही।


समीरा खान ने अपने जीवन-सफर को साझा करते हुए बताया कि कैसे दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास और अनुशासन के बल पर उन्होंने अनेक कठिन चुनौतियों को पार किया। उन्होंने छात्राओं को लक्ष्य पर केंद्रित रहने, आत्मविश्वास बनाए रखने और निडर होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं के सशक्तिकरण पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्या हनीत मुंजाल ने उनका आभार व्यक्त करते हुए स्मृति-चिह्न भेंट किया।

Related posts

जेसीआई राँची उड़ान में नए साल आने से पहले हुआ नया आगाज

admin

वर्षा नहीं होने से किसान है काफ़ी चिंतित सुखाड होने क़ि आशंका प्रबल

admin

कायस्थ एकता दिवस के रूप में मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

admin

Leave a Comment