Uncategorized

जेईई मेन के पहले सेशन में बोकारो के कुल 3479 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 138 रहे अनुपस्थित

कदाचारमुक्त एवं सफल आयोजन को ले सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. गंगवार ने जताया आभार

बोकारो (ख़बर आजतक) : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित देश की प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) गुरुवार को बोकारो में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। 21 से 29 जनवरी की अवधि में यहां छह दिनों की परीक्षा में कुल आवंटित 3617 अभ्यर्थियों में 3479 ने परीक्षा दी। जबकि, 138 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए यहां दो केंद्र बनाए गए थे। पहला सेंटर चिकसिया (चास) में डॉ. एस. राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर तथा दूसरा ग्वालाडीह मोड़, पुरुलिया रोड, चास स्थित क्रिसेन्ट लैब्स (क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल के निकट) बनाया गया था। अंतिम दिन केवल एक केन्द्र अल्फा आईसीटी सेंटर पर सिर्फ पहली पाली में पेपर 2ए (बी. आर्क), पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) तथा पेपर-2ए और 2बी, दोनों की परीक्षाएं ली गईं। इसमें कुल आवंटित 49 परीक्षार्थियों में से 38 उपस्थित तथा 11 अनुपस्थित रहे। इसके पूर्व, परीक्षा के पहले दिन 21 जनवरी को कुल 676, दूसरे दिन 22 जनवरी को 695, 23 जनवरी को 692, 24 जनवरी को 694 तथा 28 जनवरी को कुल 644 अभ्यर्थी पेपर-1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा में शामिल हुए।

एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने परीक्षा के सफल, सुचारू एवं कदाचारमुक्त आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए सभी केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों तथा जिला प्रशासन के सहयोग के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं पूर्णयता शांतिपूर्ण माहौल में हुईं। कहीं से भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है।

दोनों सेशन की परीक्षाएं देना विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद : डॉ. गंगवार
सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. गंगवार ने बताया कि अब आगामी 02 से 08 अप्रैल, 2026 की अवधि में जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर संवारने को इच्छुक विद्यार्थियों के लिए जेईई मेन मुख्य आधार है। जेईई मेन का एग्जाम दो सत्रों में इसलिए करवाया जाता है, ताकि स्टूडेंट्स अगर एक सेशन में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएं तो दूसरे सत्र में वे फिर से अच्छा परसेंटाइल पाने की कोशिश कर सकें। अभ्यर्थियों के लिए स्कोर बढ़ाने का यह एक अच्छा मौका होता है। एनटीए दोनों सत्रों में से उसी सत्र का स्कोर फाइनल रिजल्ट में शामिल करता है, जिसमें परीक्षार्थी को ज्यादा अंक मिले होते हैं। लिहाजा, दोनों सेशन में एग्जाम देने से फाइनल रैंक सुधारने का अवसर मिलता है, जिसका लाभ विद्यार्थियों को अवश्य लेना चाहिए।

Related posts

जेसीआई बोकारो जज़्बा ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, राष्ट्रभक्ति को दिया नया आयाम

admin

सूर्या हांसदा के श्राद्ध में पहुँचे चम्पाई सोरेन, सीबीआई जाँच की माँग

admin

24 मार्च को होने वाली मैट्रिक इंटर रद्द करे हेमन्त सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : प्रतुल शाहदेव

admin

Leave a Comment