झारखण्ड राँची

श्री चैती दुर्गा मंदिर का दसवां वार्षिक उत्सव शुरू, 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा


रांची (ख़बर आजतक) : भुताहा तालाब स्थित श्री चैती दुर्गा मंदिर का दसवां वार्षिक उत्सव गुरुवार को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। सुबह 5:30 बजे माता का पट खोला गया और 7:30 बजे विधिवत आरती संपन्न हुई। इसके बाद सुबह 9:30 बजे गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक होते हुए त्रिकोण हवन कुंड पहुंची, जहां से पवित्र जल लेकर 501 महिलाएं मंदिर प्रांगण पहुंचीं। मंदिर पहुंचने पर महिलाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पंडित सुभाष चंद्र मिश्रा ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई, जिसके बाद गौरी पूजन, वेदी पूजन, आरती, पुष्पांजलि एवं भोग प्रसाद वितरण किया गया। उत्सव के दूसरे दिन महा स्नान व दुर्गा अष्टमी पाठ तथा तीसरे दिन महाभंडारा और महाआरती का आयोजन होगा। जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने

Related posts

एफसीआई ठेकेदार रामजी पांडेय के घर व गोदाम पर सीबीआई ने मारा छापा, रामजी पांडेय पर 16 हजार टन अनाज की कालाबाजारी का है आरोप

admin

झारखंड में पहली बार प्रो वॉलीबॉल लीग को मिला नया आयाम

admin

राज्य की विधि व्यवस्था चौपट केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करे : विजय शंकर

admin

Leave a Comment