राँची : रांची स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गांधीनगर में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय और स्वतंत्र भारत के प्रथम सेना अध्यक्ष के.एम. करियप्पा की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन हवन से हुई, जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
हवन के पश्चात प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने दोनों राष्ट्रनायकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाला लाजपत राय न केवल महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि समाज सुधारक और शिक्षा के प्रबल समर्थक भी थे। वहीं के.एम. करियप्पा स्वतंत्र भारत के प्रथम सेनानायक थे, जिन्होंने 1947 के भारत-पाक युद्ध में अद्भुत रणकौशल का परिचय दिया।
इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि
