अपराध झारखण्ड राँची

रांची में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बाबा राइस मिल के ठिकानों पर छापेमारी

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची (ख़बर आजतक) : रांची में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा राइस मिल और उसके संचालक से जुड़े कई ठिकानों पर गुरुवार सुबह छापेमारी शुरू की। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें एक साथ कांके रोड, रातू रोड समेत शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित ठिकानों पर पहुंचीं।
सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं की आशंका को लेकर की जा रही है। छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारी दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। कंप्यूटर, फाइलें और अन्य महत्वपूर्ण कागजात खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर कर्मचारियों और संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई जारी है, जिस कारण आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही इस कार्रवाई से जुड़े तथ्यों के सामने आने की उम्मीद है। छापेमारी की खबर से इलाके में हलचल का माहौल बना हुआ

Related posts

राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्यपाल का युवाओं से आह्वान, विवेकानंद के विचार अपनाने की अपील

admin

मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले भाजपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष

admin

छत्तरपुर के विजय तारा होटल रिसोर्ट में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा संपन्न

admin

Leave a Comment