झारखण्ड राँची

झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 के दूसरे दिन उमड़ी विजिटर्स की भारी भीड़


रांची: ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 के दूसरे दिन बड़ी संख्या में विजिटर्स पहुंचे। माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, हैवी मशीनरी, उपकरणों और अत्याधुनिक तकनीकों से जुड़े स्टालों पर खासा उत्साह देखने को मिला। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने नई मशीनों, तकनीकी समाधानों और उत्पादों की उपयोगिता की जानकारी दी।
ओलंपिया एग्जिबिशन के चेयरमैन लोकेश चौधरी एवं सीईओ एसके त्रिपाठी ने कहा कि यह शो झारखंड को माइनिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर का सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है। विजिटर्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया राज्य में मौजूद अपार संभावनाओं को दर्शाती है।
शो के दौरान एमएसएमई मंत्रालय द्वारा पीएमएस स्कीम पर प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें उद्यमियों को योजना की जानकारी और हैंडहोल्डिंग सपोर्ट प्रदान किया गया। प्रदर्शनी का समापन शनिवार को होगा और प्रवेश निःशुल्क

Related posts

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा संपन्न कराने के लिए 191 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 72 गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

admin

बोकारो : पिंड्राजोरा मे सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल

admin

स्थानीय नीति और नियोजन नीति पर केवल राजनीति कर रही हेमन्त सरकार: बाबूलाल मरांडी

admin

Leave a Comment