रांची: डीपीएस, रांची में आगामी कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को विवेकानन्द सभागार में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह सकारात्मकता, उत्साह और आत्मीय वातावरण के बीच संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्या को सैंपलिंग भेंट कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. जया चौहान ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा का सामना करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षाएँ परिश्रम, निरंतरता और चरित्र की सच्ची परीक्षा होती हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, गीत, नृत्य एवं रोचक गतिविधियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। अंत में विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेशयुक्त डायरी और पेन भेंट किए गए। धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ कार्यक्रम का समापन
