झारखण्ड राँची

डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर में कक्षा 12 के छात्रों का भव्य अध्ययान्त समारोह आयोजित


राँची : डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गांधीनगर में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए अध्ययान्त समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय द्वारा आयोजित विशेष प्रातःकालीन यज्ञ से हुई, जिसमें ऋग्वेद के ज्ञान सूक्तों के मंत्रोच्चारण के साथ छात्रों ने अग्नि में आहुति दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने कहा कि अध्ययन आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है और परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को परीक्षा के अंकों से जीवन का मूल्यांकन न करने की सलाह दी।


समारोह में कक्षा 11वीं के छात्रों ने नृत्य, गीत व संगीत सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर वाणिज्य के वरीय प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा एवं अंग्रेजी की प्राध्यापिका किशोरी रीना को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। प्राचार्य ने छात्रों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

भारतीय आर्थिक परिषद के नए अध्यक्ष बनाए गए प्रो तपन कुमार शांडिल्य

admin

भारतीय सेनाओ के सम्मान में चिरकुंडा में निकाली गई तिरंगा यात्रा

admin

धनबाद : सीडब्ल्यूसी ने नशे के शिकार बच्चों को किया रेस्क्यू

admin

Leave a Comment