झारखण्ड राँची

सम्मान के साथ सीसीएल ने सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गरिमामय विदाई


रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में शनिवार को भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले मुख्यालय के 16 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। साथ ही सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 201 सेवानिवृत्त कर्मियों को ससम्मान विदा किया गया।


समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवाकाल के अनुभवों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसने भावनात्मक माहौल बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह सहित सभी निदेशक एवं सीवीओ उपस्थित रहे।
सीएमडी ने अपने संबोधन में कर्मियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट किए गए।

Related posts

रातू रोड में खुला श्रीलेदर्स का तीसरा आउटलेट, शुभारंभ कल

admin

आरयू में तीन लंबित मामलों का किया गया निपटारा

admin

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र की गरीब जनता के प्राथमिक उपचार के लिए खुला है अटल मोहल्ला क्लीनिक

admin

Leave a Comment