झारखण्ड दुर्घटना

Accident : गुरुवार के अहले सुबह गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग मे भीषण सडक हादसा, दो की मौत दो अन्य घायल

डिजिटल डेस्क

गिरिडीह (ख़बर आजतक): गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड में गुरुवार की अहले सुबह हुए सड़क दुर्घटना दो व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. मृत व्यक्ति साला-बहनोई है. मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के हरा बगीचा निवासी सागर वर्मा (32) और सदर प्रखंड के उदनाबाद निवासी रुपेश वर्मा (30) के रूप मे हुई है . ख़बर आजतक को मिली जानकारी के अनुसार कि साला बहनोई समेत चार युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर लड़की को विदा करने के लिए कार से बंगाल के बीरभूम जा रहे थे. इसी दौरान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के समीप उनकी गाड़ी नियंत्रित हो गई. तभी सामने से आ रही ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. ट्रक से टक्कर लगते ही कार एक पेड़ से जा टकराई. इस तरह एक बड़ा हादसा हो गया, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही साला बहनोई की मौत हो गई.थाना प्रभरी प्रदीप महतो के अनुसार स्विफ्ट डिज़ाइर काफी तेज़ रफ़्तार मे थी जिससे ये हादसा हुआ..

Related posts

अपनी माँगों को लेकर राँची नगर निगम के 2300 सफाईकर्मी आज से हड़ताल पर, शहर के सफाई व्यवस्था चौपट

admin

11 अप्रैल को निकाली जाएगी सरहूल शोभायात्रा, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हेतू की गई माँग

admin

युवा कवि अशोक पारस की कविता संग्रह ‘प्रेमनामा’ का हुआ लोकार्पण

admin

Leave a Comment