झारखण्ड बोकारो

AIMRA की 9वीं वर्षगांठ 102 यूनिट रक्तदान कर मनाया

बोकारो (ख़बर आजतक): ऑल इंडिया मोबाइल रिटेल एसोसिएशन ने अपनी 9वीं सालगिरह जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 सितंबर को मनाया गया. इसमें रक्तदान महादान का संकल्प लिया. आज पूरे झारखंड के जिलों में रक्तदान शिविर और वृद्धा आश्रम में खाना वितरण कराया और अपनी संस्था AIMRA के 9वीं सालगिरह मनाया और बोकारो के रेड क्रॉस ब्लड बैंक में 102 यूनिट रक्तदान किया और सभी मोबाइल रिटेलर , मोबाइल फाइनेंसर और सभी कर्मचारियों के साथ केक काटकर अपनी खुशी को साझा किया इसमें शामिल झारखंड के अध्यक्ष श्री कीर्ति वोरा झारखंड उपाध्यक्ष शाहिद अख्तर बोकारो के उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, योगेश कुमार, आकाश और हमारे सभी सहकर्मियों के साथ से यह संभव हुआ.
.

Related posts

21वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप 30 से 31 तक

admin

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक संपन्न

admin

जय प्रकाश पटेल का कदम आत्मघाती कदम : अमर बाउरी

admin

Leave a Comment