बोकारो

Bokaro : डीएवी 6 में बापू की पुण्यतिथि मनाई गई

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 की प्रार्थना सभा में राष्ट्रपिता महात्मा  गांधी जी की 75 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्र ने कहा कि गांधीजी केवल राष्ट्रपिता, शिक्षाविद्, और दार्शनिक के साथ समाज सुधारक भी थे  । उनके विचार आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है । महात्मा गांधी ऐसे ही महानतम व्यक्तित्व है जिनके कार्यों को केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया ने अपनाया है। उन्होंने अहिंसा को एक हथियार के रूप में माना है  गांधीजी ने सत्य, अहिंसा, स्वदेशी, सत्याग्रह, ईश्वर पर आस्था, आत्मनिर्भरता, आत्मनियंत्रण आदि सिद्धांतों के द्वारा समाज में शांति एवं भाईचारे का संदेश दिया है। हमे अपने जीवन में उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है। इस अवसर पर बच्चों ने भाषण प्रस्तुत किए। रचित प्रसाद, शताक्षी झा, संकेत सोरेन वेदांत सिंह,सान्वी अम्बाष्ठा, कोमल कुमारी, मुकुंद तुरी,आदर्शी राजे , चित्राक्षी रजवार,प्रेरणा कुमारी, आर्या वेदांत आदि बच्चों ने गांधी जी के भेष में सभी का मन मोह लिया।

Related posts

ईएसएल ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह 2025 मनाया, सुरक्षा और जागरूकता को सुदृढ़ किया

admin

गोमिया : टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना औधौगिक प्रशिक्षण अधिकारी

admin

गोमिया : स्वांग हवाई अड्डा में ग्रामीण जुटे, इको पार्क का विरोध जारी

admin

Leave a Comment