झारखण्ड बोकारो

Bokaro: बीएसएल ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

बोकारो (ख़बर आजतक): अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को बोकारो क्लब परिसर में बीएसएल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीएसएल के कार्यकारी निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) श्री चित्त रंजन मोहापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री जॉयदीप दासगुप्ता, तथा बोकारो इस्पात संयंत्र के वरीय अधिशासी, कर्मचारी गण सहित उनके परिवार जनों के साथ बी.एस.एल. स्कूल के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम में योग केन्द्र, सेक्टर-4 बोकारो के योग गुरू श्री कृष्ण बंधु मिश्रा जी उपस्थित थे.

????????????????????????????????????

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योग गुरू श्री मिश्रा ने प्रतिभागियों को योग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और विभिन्न प्रकार के प्रयोगात्मक आसन तथा प्राणायाम का प्रदर्शन किया. उपस्थित समूह ने योग गुरू के मार्गदर्शन में विभिन्न आसनों का अभ्यास  किया और इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया.

कार्यक्रम के अंत में बी.एस.एल. के कार्यकारी निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा योग गुरू श्री कृष्ण बंधु मिश्रा को शाल से अलंकृत किया गया.

मुख्य कार्यक्रम के अलावा बी.एस.एल. द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. 

कोलियरीज़ डिविज़न तथा बी.एस.एल. के अंतर्गत आने वाले झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कर्मियों सहित उनके परिवार जनों ने हिस्सा  लिया.    

Related posts

जब तक राँची झील पूर्ण रुप से साफ नहीं हो जाता तब तक समिति द्वारा जारी रहेगा संघर्ष : राजीव रंजन मिश्र

admin

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

admin

बैगलेस डे के उद्देश्य पूर्ति के तहत् कार्ड बनाना सराहनीय: फादर अरुण

admin

Leave a Comment