SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

Bokaro : सेक्टर वासियों को पाइपलाइन द्वारा मिलेगा गैस, बीएसएल और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के बीच हुआ करार

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में इंडियन आयल कॉर्पोरेशन द्वारा घरेलु और कमर्शियल उपभोक्ताओं को गैस पाइपलाइन नेटवर्क द्वारा गैस की आपूर्ति की जाएगी. टाउनशिप क्षेत्र में सिटी गैस पाइप लाइन लेइंग हेतु 31 जुलाई को बीएसएल और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.

इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (एच आर, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, सीजीएम (नगर प्रशासन) कुन्दन कुमार, सीजीएम (टेक्निकल) लक्ष्मी दास, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) ए के सिंह, वरीय प्रबंधक (नगर प्रशासन) एन सिद्दीकी इत्यादि उपस्थित थे. इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की ओर से अधिशासी निदेशक (सीजीडी) संजय कुमार झा, सीजीएम (सीजीडी) शैलेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सीजीडी) चिन्मय गुहा बिस्वास तथा अन्य अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे.

ज्ञातव्य है कि अगस्त, 2020 में ही बीएसएल द्वारा इंडियन आयल को बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सी डी जी) पाइपलाइन लेइंग और लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर सहित इससे जुड़े तकनीकी सुविधाओं के इंस्टालेशन हेतु वर्किंग पर्मिशन प्रदान कर दी गई थी. एमओयू के सम्पन्न हो जाने से अब बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में घरेलु उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी कनेक्शन और वाहनों के लिए सीएनजी आउटलेट की सुविधा के विस्तार में और तेजी आएगी.

उल्लेखनीय है कि पीएनजी / सीएनजी हाई कैलोरिफिक वैल्यू का होने के साथ ही सुरक्षित, किफायती, इको-फ्रेंडली और क्लीन फ्यूल होती है जिससे कार्बन फुटप्रिंट काम करने में भी मदद मिलेगी.

Related posts

राष्ट्रीय महिला मोर्चा के द्वारा कमल मित्र अभियान का हुआ शुभारंभ : वनाथी श्रीनिवासन

admin

चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन 41 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन, कल समापन समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

admin

मणिपुर की घटना पर बोलने वाले झारखंड, बंगाल की घटना पर भी मुँह खोलें: आरती कुजूर

admin

Leave a Comment