बोकारो बोकारो

BSL क्वाटर मे अवैध कब्जा कर कांग्रेसियों ने बनाया अपना कार्यालय

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : 5 फ़रवरी को हॉट स्ट्रिप मिल के जीएम को करना था गृह प्रवेश मगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 1 फरवरी को ही अवैध रूप से प्रवेश कर सेक्टर 1 सी 41 नंबर क्वार्टर को कार्यालय घोषित कर दिया.बोकारो शहर के पॉश इलाका संत जेवियर स्कूल के पास बी टाइप के क्वार्टर को कांग्रेसियों ने कब्जा कर अपना कार्यालय घोषित कर दिया.यह कहना है बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के ए के सिंह का.. श्री सिंह ने बताया के क्वार्टर अवैध रूप से कब्जा किया गया है और इसे हम हर हाल में खाली कराकर रहेंगे. इस बारे में जब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सामाजिक कार्य के लिए हम लोग लिए हैं इसमें हमारा कोई भी फैमिली नहीं रहेगा.
अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कई महीनों से बीएसएल के चक्कर काट रहे थे मगर कवाटर देने के लिए टालमटोल किया जा रहा था इसलिए हार कर हमने यह खाली पड़े क्वार्टर को अपना कार्यालय घोषित कर दिया..

Related posts

बीएसएल अधिकारियों के लिए सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन

admin

युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले चिंता जनक : डॉ निशांत

admin

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

admin

Leave a Comment