बोकारो

BSL NEWS: एक नए सफ़र की शुरुआत कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट से जनवरी 2023 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं तथा सेवानिवृति के उपरान्त जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंन्धन की जानकारी देने के उद्देश्य से 12 जनवरी को मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में एक नए सफ़र की शुरुआत नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के आरम्भ में वरीय प्रबंधक (कार्मिक-सेवाएं) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया. सीनियर डीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ साकेत मिश्रा और योग विशेषज्ञ श्री के बी मिश्रा ने इस्पात कर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया. महाप्रबंधक(वित्त एवं लेखा) श्री एस के राय ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. चीफ मैनेजर बैंक ऑफ़ इंडिया, श्री अजित कुमार ठाकुर एवं श्री आर के सिन्हा ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. एसीटी (कार्मिक-फाइनल सेटलमेंट) सुश्री संगीता कुमारी ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया.

Related posts

बोकारो नदी में ओएनजीसी प्लांट से प्रवाहित हो रहा केमिकल कचरा युक्त पानी

Nitesh Verma

जी20 शिखर सम्मेलन, सांसद खेल महोत्सव और कैंसर जागरूकता की थीम के तहत उड़न-3 रनथॉन का आयोजन

Nitesh Verma

गोमिया : सांसद और विधायक ने जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन किया

Nitesh Verma

Leave a Comment