झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS: बोकारो जनरल अस्पताल में वयस्क टीकाकरण पर संगोष्ठी आयोजित

बोकारो (ख़बर आजतक) बोकारो जनरल अस्पताल के सीएमओ कॉन्फ्रेंस हॉल में चीफ मेडिकल ऑफिसर(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बी.बी. करुणामय की अध्यक्षता में “वयस्क टीकाकरण” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ(श्रीमती) वर्षा घानेकर, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ डॉ. आरके गौतम सहित बोकारो जनरल अस्पताल के अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ वर्षा कुमारी ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से चिकित्सकों कोवयस्क टीकाकरण के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी. डॉ वर्षा ने भारतीयों के लिए अनुशंसित वयस्क टीकाकरण एचपीवी, एचबीवी, एचएवी, इन्फ्लुएंजा, न्यूमोकोकल, एमएमआर, वैरीसेला, मेनिंगोकोकल इत्यादि के बारे में भी बताया. संगोष्ठी में वक्ताओं ने इन टीकों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने पर चर्चा की ताकि सर्वाइकल कैंसर, हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा, इन्फ्लूएंजा संबंधी जटिलताओं और निमोनिया इत्यादि को रोका जा सके. संगोष्ठी का संचालन एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ श्रवण कुमार ने किया

Related posts

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

Nitesh Verma

बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा : कुमारी किरण

Nitesh Verma

मनरखन महतो बीएड महाविद्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment