झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS : आईसीएफ में स्टील स्ट्रक्चर का मरम्मत आरम्भ

बोकारो (ख़बर आजतक): बीएसएल के आईसीएफ (आयरन कॉपर फाउंड्री) में संयंत्र स्तर पर एक वृहत्त संरचनात्मक मरम्मत का कार्य आरंभ किया गया है.  आईसीएफ में 140 टन स्टील स्ट्रक्चर की मरम्मत की जानी है, जिसके लिए 400 टन क्षमता वाली एक मोबाइल क्रेन खास तौर पर लाई गई है.

स्टील स्ट्रक्चर की मरम्मत के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है.  आईसीएफ में यह महत्वपूर्ण कार्य वरीय प्रबन्धक (सामान्य अनुरक्षण) श्री एसपी वर्मा और प्रबन्धक (आईसीएफ/ अनुरक्षण)  श्री अनिल कुमार की देख-रेख में किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) श्री जे वी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक   (मैकेनिकल) श्री वी के सिंह, महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण-यांत्रिक) श्री आर के बेहरा,  श्री एसपी वर्मा,  श्री पी के स्वैन (एसएम / एसआईजीएस), श्री अनिल कुमार (प्रबंधक/आईसीएफ/रखरखाव), श्री सनी उरांव (प्रबंधक/आईसीएफ/ऑपरेशन) इत्यादि उपस्थित थे. 

Related posts

महिलाओं को पहले अपने घर से ही अपने स्थिति को मजबूत करने की शुरुआत करनी चाहिए : नूतन श्रीवास्तव

admin

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

ढोरी क्षेत्र में मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूनियन और प्रबंधन के बीच एजेंडा वार्ता

admin

Leave a Comment