झारखण्ड बोकारो

BSL NEWS : आईसीएफ में स्टील स्ट्रक्चर का मरम्मत आरम्भ

बोकारो (ख़बर आजतक): बीएसएल के आईसीएफ (आयरन कॉपर फाउंड्री) में संयंत्र स्तर पर एक वृहत्त संरचनात्मक मरम्मत का कार्य आरंभ किया गया है.  आईसीएफ में 140 टन स्टील स्ट्रक्चर की मरम्मत की जानी है, जिसके लिए 400 टन क्षमता वाली एक मोबाइल क्रेन खास तौर पर लाई गई है.

स्टील स्ट्रक्चर की मरम्मत के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है.  आईसीएफ में यह महत्वपूर्ण कार्य वरीय प्रबन्धक (सामान्य अनुरक्षण) श्री एसपी वर्मा और प्रबन्धक (आईसीएफ/ अनुरक्षण)  श्री अनिल कुमार की देख-रेख में किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) श्री जे वी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक   (मैकेनिकल) श्री वी के सिंह, महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण-यांत्रिक) श्री आर के बेहरा,  श्री एसपी वर्मा,  श्री पी के स्वैन (एसएम / एसआईजीएस), श्री अनिल कुमार (प्रबंधक/आईसीएफ/रखरखाव), श्री सनी उरांव (प्रबंधक/आईसीएफ/ऑपरेशन) इत्यादि उपस्थित थे. 

Related posts

रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया

admin

पेटरवार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन रथ यात्रा का किया गया जोरदार स्वागत

admin

छत्तरपुर के विजय तारा होटल रिसोर्ट में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा संपन्न

admin

Leave a Comment